Assam

काजीरंगा पर्यटन वर्ष समाप्ति की ओर

गोलाघाट (असम), 03 मई (Udaipur Kiran) । काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 2024-25 पर्यटन वर्ष अब समापन की ओर है। इसके तहत काजीरंगा में हाथी सफारी पहले ही बंद कर दी गई है। वहीं, आगामी 15 मई से जीप सफारी भी बंद हो सकती है। इसके बाद 15 मई से पर्यटक विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा का दर्शन नहीं कर सकेंगे।

हालांकि, उद्यान पूरी तरह बंद होने के बावजूद कुछ क्षेत्रों को सीमित समय के लिए पर्यटकों के लिए खुला रखा जाएगा। इनमें पानबाड़ी संरक्षित वन क्षेत्र, विश्वनाथ का पानपुर और लाउखुवा-बुढ़ाचापोरी शामिल हैं।

इस संबंध में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की संचालक सोनाली घोष ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रास्तों के कीचड़युक्त होने के कारण 15 मई से जीप सफारी को बंद करना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top