रियासी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित मां वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए आधार शिविर कटरा से प्रस्तावित रोपवे परियोजना के विरोध में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा। भाजपा विधायक बलदेव राज शर्मा ने धमकी दी है कि अगर हिरासत में लिए गए लोगों को 24 घंटे के भीतर रिहा नहीं किया गया तो वे क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
आन्दोलन के चलते पहले के प्रदर्शनों के दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग करते हुए पांच लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बंद का आह्वान करने वाली श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी। समिति के आह्वान पर कटरा में दुकानें, रेस्तरां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पांचवें दिन भी बंद रहे और सड़कों से यातायात नदारद रहा। बुधवार को शुरू हुए बंद ने व्यस्त शहर कटरा में सामान्य जीवन को बाधित कर दिया है, जहां हजारों तीर्थयात्री वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए रोजाना आते हैं।
प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए भाजपा विधायक बलदेव राज शर्मा ने आज प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हिरासत में लिए गए समिति के सदस्यों को 24 घंटे के भीतर रिहा नहीं किया गया तो वे क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। शर्मा ने कहा कि कटरा के निवासियों ने साबित कर दिया है कि हम इस लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली में अन्य नेताओं के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। गृह मंत्री ने इस मुद्दे का संज्ञान लेकर नेतृत्व को समाधान खोजने के लिए कहा है, इसलिए मैं यहां आपके साथ हूं।
दरअसल, श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 25 दिसंबर को एक दिन के लिए बंद का आह्वान किया था। शुक्रवार की रात को हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने सहित अपनी मांगों पर जोर देने के लिए बंद को 72 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया। प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए 18 समिति सदस्यों की रिहाई की मांग को लेकर पांच लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पिछले महीने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए रोपवे लगाने की योजना की घोषणा की, जिन्हें गुफा मंदिर तक 13 किलोमीटर का रास्ता चुनौतीपूर्ण लगता है। प्रस्तावित 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना ताराकोट मार्ग को सांझी छत से जोड़ेगी, जो रियासी जिले में गुफा मंदिर की ओर जाती है।——————————————————————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह