कटनी, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़वारा थाना क्षेत्र में बसाड़ी गांव की एक होटल पर रविवार शाम को समोसे खाने को लेकर ग्रामीण और रेत कंपनी कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने धन लक्ष्मी मर्चेंडाइज प्रायवेट लिमिटेड रेत कंपनी को घेर लिया। उसके बाद कर्मचारियों पर पथराव शुरू कर दिया। बचने के लिए रेत कर्मचारी कार्यालय के छत पर चढ़ गए। जहां दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर खड़ी एक बोलेरो में आग लगा दी। जबकि दूसरे वाहन में तोड़फोड़ की। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र के बसाड़ी गांव में खान-पान की होटल में रविवार शाम करीब 5.30 बजे चपना दड़ोरी गांव निवासी राजाराम पटेल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। होटल से राजाराम पटेल ने समोसे मांगे। होटल में समासे कम थे, पहले समोसे हमको देने की बात को लेकर राजाराम पटेल और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। विवाद के बाद गांव के लोग बसाड़ी गांव स्थित रेत कंपनी कार्यालय के बाहर पहुंचे और पथराव करते हुए एक कार को आग लगा दी और एक दूसरी कार में तोड़फोड़ की है।
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने लिए पुलिस गश्त कर रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना में कौन-कौन शामिल है, उनकी जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं गोली चलने की चर्चाओं को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा कि उन्होंने कार्यालय के आस-पास सर्चिंग कराई है। वहां पर हथियार नहीं मिले हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर