
कटनी, 27 (फरवरी)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर रही है। पीएम जन-मन योजना के द्वारा बैगा, सहरिया एवं भारिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में पक्का आवास, सड़क, बिजली, पानी,स्वास्थ्य, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को यह बात कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के पीएम जनमन ग्राम कोठी में बैगा जनजाति के लोगों से संवाद के दौरान कही।
राज्यपाल ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग और व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सतत् काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में जनमन ग्रामों के समग्र विकास के लिए दूरदर्शी और संवदेनशील नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के प्रति विशेष संवेदनशील है। विशेष प्रावधान कर आवास, शिक्षा, पानी, सड़क, सिंचाई सहित 11 बुनियादी सुविधाएं दिला रहे है। स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का जीवन बदला राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है।
महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, वह स्वयं का रोजगार शुरू कर रही हैं, आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बन रही हैं। परिवार में भी उनका मान सम्मान बढ़ा है। संवाद कार्यक्रम के दौरान आजीविका मिशन के मुर्गी पालन समूह की दीदी राजकुमारी ने बताया कि उन्हें स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद करीब 8हजार रूपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आमदनी हो जाती है। पति खेती-किसानी का काम करते हैं, जिससे उनका अच्छे से जीविकोपार्जन चल जाता है।
राज्यपाल इस बात से अत्यंत प्रसन्न हुए। पढ़ाई के बिना प्रगति नहीं होती राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उपस्थित बैगा परिवारों को अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षित होकर ही समाज में आगे बढ़ सकता हैं। घर के बेटा-बेटी पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और उन्नति करेंगे। उन्होंने कहा कि अब पैसों की कमी शिक्षा की राह में बाधा नहीं हैं। सरकार बेटियों के जन्म से लेकर विदेश में पढ़ाई कराने तक का काम कर रही है।
बच्चों को आंगनवाड़ी जरूर भेजना चाहिए। छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं जिनका लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने भाईचारे के साथ जीवन बसर करने की सीख देते हुए मद्य निषेध की बात कही और अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले।
पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जनमन ग्राम कोठी में बैगा हितग्राहियों के साथ संवाद कार्यक्रम के पहले, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राहियों के घर भी पहुचें और योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव को देखा। राज्यपाल ने सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास हितग्राही चंदाबाई बैगा, भल्लू बैगा और सोनी बैगा को प्रधानमंत्री आवास योजना से बने पक्के आवास में विधि-विधान और पूजा-अनुष्ठान के साथ गृह प्रवेश कराया।
इस दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों को भवन के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को कहा कि निर्माण कार्य में अच्छे ब्राण्ड की सीमेंट का ही उपयोग करें और खिड़की दरवाजे भी गुणवत्तापूर्ण हों इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। टीबी मरीज को दिया पोषण आहार किट राज्यपाल श्री पटेल ने कोठी गांव में 100दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत 15वर्षीय क्षय रोगी बालिका को फूड बास्केट पोषण आहार किट प्रदान किया। उन्होंने नियमित तौर पर टीबी की पूरी दवा खाने और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी।
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
