Bihar

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स और फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हाेंगे कटिहार युवा खिलाड़ी

राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने रवाना होते खिड़की

कटिहार,20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्तरीय एथलेटिक्स और फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कटिहार जिले के युवा खिलाड़ियाें की टीम शुक्रवार काे कटिहार से पटना और भागलपुर के लिए रवाना हुई । माैके पर शारीरिक शिक्षा के समाहर्त्ता-सह-उपाधीक्षक सदफ आलम ने युवा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों में एथलेटिक्स अंडर-17 (बालक) के मो. शरीफुल, सत्यम कुमार, करण कुमार, महेश कुमार, हिमांशु कुमार, मार्शल रजा, रिजवान कुरैशी, अंकित राज, डब्लू कुमार, शेख बसर एवं मो. वासीम शामिल हैं। ये खिलाड़ी 22 से 25 सितम्बर तक खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालक, अंडर-17 खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इसके अलावा, फुटबॉल अंडर-14 (बालक) के जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी दावत हाँसदा, रतन टुड्डू रूपलाल बास्की, विश्वनाथ सोरेन, पटवारी बेसरा, विकाश हेम्ब्रम, सोनू कुमार, सोनू सोरन, सूरज मूर्मू, शामुएल किस्कू सूरज मुर्मू, लखिराम मुर्मू, जयशंकर टुड्डू, राहुल किस्कू अमित टुड्डू, गंगा राम सोरेन, प्रेमलाल मुर्मू 21 से 25 सितम्बर तक सैडिस कम्पाउण्ड, भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल, अंडर-14 (बालक) खेलकूद, प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

एथलेटिक्स अंडर-17 (बालक) जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता, 2024-25 के चयनित प्रतिभागी 22 से 25 सितम्बर तक राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए पटना कंकड़बाग के खेल परिसर भाग लेंगे। इसी के साथ फुटबॉल अंडर – 14 (बालक) के जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी सैंडिस कम्पाउण्ड, भागलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रस्थान किया।

सदफ आलम ने कटिहार के युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सेलेक्शन होने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि कटिहार जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया।माैके पर शिक्षक गोपीकृष्ण, सुभाशीष मुर्मू, वरीय खिलाड़ी-सह-प्रशिक्षक मो. फारुख एवं अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top