Bihar

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि काे लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

संभावित बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए डीएम

कटिहार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि काे देखते हुए जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने शनिवार को समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों को कुर्सेला, बरारी, मनिहारी और अमदाबाद में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हे।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गंगा नदी के निकटवर्ती प्रभावित क्षेत्रों में वासित आबादी के आवागमन एवं बाढ़ को लेकर विस्थापित नागरिकों हेतु पर्याप्त नाव परिचालन किया जाए। साथ ही, नाव परिचालन के दौरान लाईफ जैकेट, छल्ला आदि नाव पर रखने एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए।इसके अलावा, नदी के निकटवर्ती प्रभावित क्षेत्रों में बीमार लोगों के उपचार हेतु पर्याप्त संख्या में चलन्त मेडिकल कैम्प चलाए जाएं एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाए। जिन क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरूद्ध हो, वहाँ चिकित्सकों को बोट एम्बुलेन्स के साथ परिचालित किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को एलर्ट मोड में रखा जाए और आवश्यकता होने पर तुरन्त जिलास्तर पर रिपोर्ट की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ से विस्थापित आबादी के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई के संचालन के लिए चिन्हित स्थानों पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश एवं चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सम्भावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top