अररिया, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में आयोजित एएसआर कप के मंगलवार को खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कटिहार ने सुपौल को पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।मंगलवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बाली इलेवन सुपौल और सोनू इलेवन कटिहार के बीच खेला गया।टॉस कटिहार के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करनी उतरी सुपौल की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।निर्धारित 20 ओवर के मैच में सुपौल की टीम 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर महज 135 रन ही बना पाए।इसमें मृत्युंजय यादव का 18 गेंदों पर 27 रन और रिंकू यादव का 18 गेंदों पर बनाया गया 25 रन रहा।जबकि पप्पू पेसर 21 गेंदों पर 19 रनों की साथ नाबाद रहे।कटिहार की ओर से वैभव ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए।वहीं साजन ने 3.3 ओवर में 27 रन देकर 3 और गोरा पंजाब ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो और हसीन ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी कटिहार की टीम ने महज 16.5 ओवर में अपने 4 विकेट खोते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।कटिहार की ओर से अबरार ने धुआंधार पारी खेलते हुए महज 14 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।जबकि बंटी कुमार ने 23 गेंदों पर नाबाद 28 और राहुल दीवान ने 22 गेंदों पर 19,सोनू कुमार सिंह 20 गेंदों पर 17, डायना सूरज ने 6 गेंदों पर 13 और रोशन सिंह ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 14 रनों का योगदान दिया।सुपौल की ओर से 3.5 ओवर में 46 रन देकर 2 और कल्याण एवं आदिल ने एक एक विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कटिहार के वैभव को दिया गया।वहीं बंटी और अबरार को अच्छी पारी के लिए पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक भास्कर सिंह के अलावा कुणाल सिंह,विक्की कुमार,राजा कुमार, शिप्पू कुमार,दौलत कुमार,चेतन कुमार,नवल कुमार,प्रिंस कुमार,सोनू कुमार,सज्जन कुमार की भूमिका सक्रिय है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर