Jammu & Kashmir

कठुआ की बेटी ने रूस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस को किया फतह, तिरंगा फहराकर देश का नाम किया रोशन

कठुआ, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की तहसील डिंगा अंब की पंचायत कटली के कैडेतर गांव की रहने वाली सुमन वर्मा ने रूस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस में माउंटेन क्लाइंबिंग में हिस्सा लिया। जिन्होंने 5642 मीटर ऊंची चोटी को फतह किया और तिरंगा फहराकर भारत देश का नाम रोशन किया।

बुधवार कठुआ पहुंचने पर कठुआ की बेटी सुमन वर्मा को डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने मुबारकबाद दी और उन्हें सम्मानित किया और साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता देने का अश्वासन दिया। डीसी कठुआ ने सुमन वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठुआ के लिए बहुत गर्व की बात है और कठुआ के युवाओं के लिए सुमन प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि यह कोई इनकी पहले उपलब्धि नहीं है इससे पहले भी इन्होंने 6111 मीटर ऊंची माउंट युनम चोटी को फतह किया और 15 अगस्त 2023 को तिरंगा फहराया था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इन्हें आज सम्मानित किया गया है और आगे भी जो बच्चे उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले हैं उन्हें भी इसी तरह जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा ताकि युवाओं का मनोबल बड़े।

सुमन वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित हुए बताया के 5642 मीटर ऊंची चोटी पर जाकर देश का झंडा लहराया है। उन्होंने कहा कि इस सफर में काफी मुश्किल भी आती हैं। हालांकि एक बार काफी तूफान भी आए जिसकी वजह से उन्हें वापस भी जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके ग्रुप में पांच लोग थे जिनमें से चार लोगों को तूफान की वजह से वापस जाना पड़ा, लेकिन उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा था और उन्होंने एक दूसरे ग्रुप को ज्वाइन किया जिसके बाद इस लक्ष्य को पूरा किया। गौरतलब हो कि सुमन वर्मा वर्तमान में श्रीनगर हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं। वह सबसे ऊंची चोटियों पर विजय प्राप्त करके अपनी उपलब्धियों को दोहराने और अपने गांव, जिले, सीआईएसएफ और देश को गौरवान्वित करने की इच्छा रखती है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top