Jammu & Kashmir

कठुआ वासियों को जल्द मिलेगी गड्ढों से निजात, 15 दिनों के भीतर शहर की सड़कों पर बिछाया जाएगा तारकोल-डीसी कठुआ

Kathua residents will soon get relief from potholes, tarcole will be laid on city roads within 15 days - DC Kathua

कठुआ 01 मार्च (Udaipur Kiran) । डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने कठुआ शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सड़कों की बदहाली को लेकर जल्द मरम्मत के आश्वासन दिए हैं। इसीे के साथ-साथ लोगों से भी अपील की गई है कि शहर को साफ सुथरा रखे, कूड़ा-करकट नगर परिषद द्वारा लगाए गए कूड़ादन में ही फेंके।

शनिवार को डीसी कठुआ डॉ राकेश मिन्हास ने कठुआ शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर की सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों पर चिंता व्यक्त की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीसी कठुआ ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों पर 15 दिनों के भीतर बेहतर गुणवत्ता के साथ तारकोल बिछाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हुए हैं, जिसमें अचार सहिंता की पालना करते हुए इन निर्माण कार्यों पर ब्रेक लगी थी, लेकिन अब 15 दिनों के भीतर शहर की सड़कों पर बेहतर गुणवत्ता के साथ तारकोल बिछाया जाएगा ताकि लोगों को गड्ढों से निजात मिल सके। इसी के साथ-साथ उन्होंने शहर और उसके आसपास बनाऐ जा रहे 20 डिजिटल पैसेंजर शेड पर भी अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि करीब 6 पैसेंजर शेड शहर में बनकर तैयार है और बाकी 14 पैसेंजर शेड भी चिन्हित स्थानों पर बहुत जल्द बनाए जाएंगे। इसी बीच उन्होंने कठुआ वासियों से अपील की है कि कठुआ शहर को साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कठुआ द्वारा लगाए गए कूड़ादान में ही कूड़ा करकट फेंके। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डस्टबिनों के आसपास कैमरे स्थापित किए जाएंगे अगर कोई भी व्यक्ति कूड़े करकट खुले में फेंकता नजर आया तो उसे पर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कठुआ प्रशासन कठुआ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top