Jammu & Kashmir

कठुआ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का मामला सुलझाया, 60 ग्राम सोने के साथ चोर गिरफ्तार

Kathua police solved the theft case within 24 hours, thief arrested with 60 grams of gold

कठुआ 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस की समग्र देखरेख में 24 घंटे के भीतर पुलिस स्टेशन बनी के अधिकार में 01 चोर को गिरफ्तार कर चोरी किए गए लगभग 60 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर एक चोरी के मामले को सुलझाया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मोहम्मद इकबाल पुत्र हैदर अली निवासी धामन तहसील बनी जिला कठुआ की शिकायत पर पुलिस स्टेशन बनी में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर से सोने के गहने और घरेलू सामान चोरी करने का मामला दर्ज करवाया था, जिसके लिए पुलिस स्टेशन बनी में एफआईआर 27/2025 यू/एस 331(4) 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। उसी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए सुरिंदर रैना एसएचओ पुलिस स्टेशन बनी के नेतृत्व में डीएसपी ऑपरेशन बनी की देखरेख में पुलिस स्टेशन बनी की पुलिस पार्टी ने बुधवार को एक संदिग्ध चोर को गिरफ्तार किया, जो अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। आगे की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त व्यक्ति एक आदतन अपराधी है जो घर में जबरन घुसने और चोरी के उक्त आपराधिक मामले में शामिल था। निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और उसके खुलासे के आधार पर चोरी किए गए सोने के आभूषणों, जिसमें एक हार (मंगल सूत्र), एक लॉकेट, दो पैर की चेन, 03 अंगूठियां, एक कान का पुखराज, 02 कान की बाली कुल मिलाकर लगभग 60 ग्राम सोने के आभूषण उक्त आरोपी मोहम्मद लतीफ पुत्र गुल मोहम्मद निवासी कोटी चंडियार तहसील बनी जिला कठुआ के कब्जे से बरामद किए गए, जबकि मामले की आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top