Jammu & Kashmir

कठुआ पुलिस ने नशीली दवाओं की 250 बोतलें बरामद की, 02 गिरफ्तार

Kathua police recovered 250 bottles of drugs, 02 arrested

कठुआ, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएसपी कठुआ दीपिका के दिशा निर्देश अनुसार जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जिसमें लखनपुर पुलिस ने गोल्डन गेट लखनपुर के समीप दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली दवाओं की 250 बोतलें बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार विश्वसनीय स्रोत से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि बस संख्या बीआर31पीबी-2611 जोकि दिल्ली से कठुआ की तरफ आ रही है और उसमें भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक डीएआर कठुआ और थाना प्रभारी लखनपुर की देखरेख में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस पार्टी ने गोल्डन गेट लखनपुर क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान बस को जांच के लिए रोका जिसे पूरन सिंह पुत्र रामसवरूप निवासी भावीगाम अलीगढ़ यूपी नामक व्यक्ति चला रहा था। और उसका एक सहयोगी धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी हाउस नंबर 775 तुलसी निकेतन साहिबाबाद पासोंडू गाजियाबाद यूपी भी उसके साथ था। जांच के दौरान उनके अवैध कब्जे से 100 मिलीलीटर की 250 बोतलें कोडीन फॉस्फेट युक्त नशीली दवाओं की खेप बरामद की गईं। इसके बाद उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया और 250 नशीली दवाओं की बोतलें बरामद कर वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

इस संबंध में एफआईआर 92 /2024 यू/एस 08/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना लखनपुर में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top