Jammu & Kashmir

कठुआ पुलिस ने चक द्राब खान क्षेत्र में 1500 लीटर लाहन नष्ट की

Kathua police destroyed 1500 liters of lahan in Chak Drab Khan area

कठुआ 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में पुलिस चैकी नगरी के अधिकार क्षेत्र चक द्राब खान इलाके में लगभग 1500 लीटर लाहन नष्ट कर अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी मौके पर जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार जिला विशेष शाखा कठुआ की सूचना पर डीएसबी कठुआ और पुलिस चैकी नगरी की संयुक्त टीम ने चक द्राब खान इलाके में छापेमारी की। जांच के दौरान संयुक्त पुलिस टीमों ने लगभग 1500 लीटर लाहन नष्ट करने के साथ-साथ अवैध शराब के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अस्थायी उत्पादन इकाइयों को भी नष्ट कर दिया तथा आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top