Jammu & Kashmir

कठुआ पुलिस ने 250 लीटर लहन नष्ट की, एक गिरफ्तार

Kathua Police destroyed 250 liters of Lahan

कठुआ, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने नशा हब चक द्रब खान क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 250 लीटर लहन नष्ट की जबकि 15 लीटर जब्त की। वहीं इसमें लिप्त एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस को विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त हुई कि अर्जुन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चक द्रब खान तहसील एवं जिला कठुआ नामक व्यक्ति अवैध शराब कारोबार में लिप्त है और उसने अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है। वहीं डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ थाना कठुआ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गांव चक द्रब खान में कई छापे मारे और 250 लीटर लहन नष्ट कर दी। इसमें शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 15 लीटर अवैध शराब (देसी) जब्त की। इस संबंध में पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर 228/2024 यू/एस 48 (ए) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी कठुआ ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं और शराब की समस्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी अन्य चिन्हित इलाकों में भी की जाएगी जहां ऐसी अवैध गतिविधियां चल रही हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top