Jammu & Kashmir

कठुआ पुलिस ने एनडीपीएस मामले में वांछित भगोड़े को किया गिरफ्तार

Kathua police arrested fugitive wanted in NDPS case

कठुआ 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भगोड़ों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने तीन से फरार चल रहे एक भगोंड़े को गिफ्तार किया है जोकि एनडीपीएस अधिनियम के एक मामले में वांछित है।

जनकारी के अनुसार राजबाग पुलिस ने संजय कुमार पुत्र उत्तम चंद निवासी चक मुरार तहसील बिश्नाह जम्मू नामक एक भगोड़े को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है, जो पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर संख्या 140/2019 यू/एस 8/21/22/एनडीपीएस अधिनियम के एक मामले में वांछित था। प्रतिवादी 17 दिसंबर 2021 से फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत वारंट जारी किया गया। वहीं वारंट जारी होने के बाद से अधिकारी प्रतिवादी की तलाश में जुट गए। कठुआ पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली और उसे पकड़ने के लिए एक टीम भेजी। एसडीपीओ बॉर्डर के मार्गदर्शन में राजबाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया और उसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कठुआ की माननीय अदालत में पेश किया जबकि आगे की जांच जारी है। .

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top