Jammu & Kashmir

कठुआ विधायक ने नहर कार्यों का निरीक्षण किया

Kathua MLA inspected the canal works

कठुआ 15 मार्च (Udaipur Kiran) । विधायक कठुआ डॉ. भारत भूषण ने शनिवार को कठुआ नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे गाद निकालने और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता ने विधायक को बताया कि कठुआ नहर की गाद निकालने और मरम्मत कार्य नाबार्ड और जिला योजना के तहत शुरू किया गया है, जिस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधायक कठुआ को डिस्ट्रीब्यूटरी नंबर एक से शुरू होने वाले कार्यों का स्थल दिखाया गया।

उन्होंने निर्धारित समय से पहले कार्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस वर्ष कठुआ के किसानों को अधिक पानी उपलब्ध होगा और अंतिम छोर के लाभार्थियों को भी कवर किया जाएगा। गौरबतलब हो कि कठुआ नहर और इसकी डिस्ट्रीब्यूटरी की लंबाई साठ किलोमीटर है, जोकि कठुआ के किसानों की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करती है।

इस अवसर पर सिंचाई विभाग कठुआ के कार्यकारी अभियंता राजीव शर्मा, सहायक कार्यकारी अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं और अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top