Jammu & Kashmir

कठुआ कांग्रेस कमेटी ने की पत्रकारवार्ता, एनसी प्रत्याशी को दिया समर्थन

Kathua Congress Committee held a press conference

कठुआ, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ एससी सीट से नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की ओर से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार सुभाष चंद्र आजाद को जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन दिया है। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल कांफ्रेंस के कठुआ से प्रत्याशी सुभाष चंद्र आजाद भी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे।

जिला प्रधान कांग्रेस पार्टी कठुआ पंकज डोगरा ने सुभाष चंद्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसी-कांग्रेस का गठबंधन पूरे रियासत में हुआ है इसी प्रकार जिला कठुआ में भी कुल छह विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और कठुआ की एससी सीट से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जो उम्मीदवार कठुआ एससी सीट से दिया है कांग्रेस पार्टी का उनको पूरा समर्थन है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि सुभाष चंद्र आजाद को अपना समर्थन दें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में जम्मू कश्मीर की जनता को प्रताड़ित किया है, उसमें चाहे बेरोजगारी हो, महंगाई हो, स्थानीय लोगों की जमीन जो छीनी गई, राज्य का दर्जा छीना गया इन सब मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस और एनसी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ताकि जम्मू कश्मीर की जनता जो पिछले 10 वर्षों से भाजपा की प्रताड़ना झेल रही है उन्हें निजात दी जाए। पंकज डोगरा ने कहा कि कांग्रेस एनसी की ओर से कठुआ एससी सीट से सुभाष चंद्र आजाद जिनके परिवार ने पहले ही कठुआ में लोगों की सेवा की है उनके पिताजी भी राजनीति में रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनेगी और सबसे पहले जम्मू कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा वापस दिलवाया जाएगा। इस बैठक में एडवोकेट कीर्ति भूषण, निर्दोष शर्मा, नरेंद्र खजुरिया, योगराज, अरुण मेहता सहित कई अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top