WORLD

ओली सरकार के साथ बढ़ते टकराव के बीच काठमांडू के मेयर की कड़ी चेतावनी

प्रधानमंत्री ओली और काठमांडू के मेयर बालेन शाह

काठमांडू, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । नेपाल सरकार और काठमांडू के मेयर के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया है कि सरकार के रवैए से नाराज काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने प्रधानमंत्री और मंत्री को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री केपी ओली पर जानबूझ कर उनके कर्मचारियों का वेतन रोकने का आरोप लगाने के लिए कड़े शब्दों में निंदा की है।

मेयर बालेन ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटस लिखते हुए प्रधानमंत्री केपी ओली के निर्देश पर महानगरपालिका में प्रशासकीय प्रमुख नहीं भेजे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि महानगरपालिका के दफ्तर में प्रशासकीय प्रमुख के नहीं रहने से उनके कर्मचारियों को पिछले तीन महीने का वेतन नहीं मिल पाया है। ओली सरकार के रवैए से आक्रोशित काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने लिखा है कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द महानगरपालिका को प्रशासकीय प्रमुख नहीं भेजा और उनके कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला तो कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री ओली और उनकी पूरी सरकार पर दो तिहाई का दंभ दिखाने का भी आरोप लगाया है।

फेसबुक पर कई दस्तावेज सार्वजनिक करते हुए मेयर बालेन शाह ने कहा है कि ओली के भ्रष्टाचार में साथ नहीं देने की सजा मेरे महानगरपालिका के कर्मचारियों को दी जा रही है। उन्होंने ओली सरकार को एक हफ्ते का समय देते हुए प्रशासकीय अधिकारियों की नियुक्ति एक हफ्ते के भीतर करने की मांग की है। मेयर शाह ने कहा है कि एक हफ्ते के भीतर उनके कर्मचारियों को तीन महीने का वेतन नहीं दिया गया तो वो न तो कोई आंदोलन करेंगे और ना ही अनशन पर बैठेंगे, बल्कि सरकार में बैठे एक-एक मंत्री को जिंदा गाड़ देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top