काठमांडू, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । चार दशकों से भी अधिक समय से काठमांडू में पर्यटन उद्योग का केंद्र रहे राजधानी के वाणिज्यिक उपक्षेत्र ठमेल में चीनी नए वर्ष का जश्न मनाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके अलावा काठमांडू के मेयर ने पूरे ठमेल क्षेत्र को चाइनीज लालटेन से सजाने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है।
चीनी दूतावास की तरफ से चाइनीज नए साल का जश्न मनाने के लिए काठमांडू के सबसे बड़े पर्यटकीय क्षेत्र ठमेल में कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति मांगी थी, जिसकी अनुमति देने से काठमांडू के मेयर ने इंकार कर दिया है। चीनी दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन की तरफ से काठमांडू महानगरपालिका को पत्र लिखकर ठमेल में 26 जनवरी से 25 फरवरी तक स्प्रिंग फेस्टिवल 2025 के आयोजन लिए स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। चाइनीज दूतावास ने अपने पत्र में कार्यक्रम के लिए स्थान के अलावा सुरक्षा, पार्किंग, बिजली, यातायात की व्यवस्था करने की बात उल्लेख की थी।
इसके जवाब में काठमांडू के मेयर ने कहा कि ठमेल में कार्यक्रम करने के बजाए चाइनीज दूतावास को काठमांडू के रिंगरोड के उस हिस्से में करना चाहिए, जिसकी जिम्मेदारी 10 वर्षों से चीन के पास ही है। मेयर बालेन शाह ने यह भी लिखा है कि 10 वर्षों से उस सड़क पर काठमांडू के लोग दिक्कत का सामना कर रहे हैं, इसका आभास करने के लिए भी चाइनीज दूतावास को उसी सड़क पर कार्यक्रम करना चाहिए। मेयर बालेन शाह ने कहा कि ठमेल में स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा काठमांडू के मेयर ने चाइनीज दूतावास की तरफ से प्रस्तावित लाइट अप कार्यक्रम की भी अनुमति नहीं दी, जिसके तहत पूरे ठमेल क्षेत्र को चाइनीज लालटेन से सजाने की अनुमति मांगी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास