
कैथल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में कृषि विभाग व इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में फसल अवशेष प्रबंधन,पर्यावरण बचाओ तथा जल शक्ति अभियान की संदेशात्मक रैली को प्राचार्य हरपाल सिंह ओर कृषि विभाग के एडीओ ईश्वर कुमार ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। मंगलवार को रैली से पूर्व विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली स्तर पर कौशल प्रोग्राम ओर इको क्लब के तहत बच्चो की पेंटिंग ओर स्लोगन प्रतियोगिता करवाने के साथ साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाए गए।
डॉक्टर ईश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि फसल अवशेष जलाने से धरती के मित्र कीट खत्म हो जाते है। हमें मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए फसल अवशेष को जलाना नहीं चाहिए। रैली के दौरान गांव के चौंक में एकत्रित जन समूह को प्राचार्य हरपाल सिंह ने पर्यावरण बचाने के लिए जल बचाओ,पेड़ लगाने के लाभ बता कर जागरूक किया। प्राध्यापक व हरियाणवी कवि सतबीर जागलान ने हरियाणवी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सुणल्यो हाली- पाली, म्हारी धरती भी होगी काली,प्रदूषण भी फैले सें,तुम मतना जलाओ फाने।
विद्यालय के बच्चों ने रैली के दौरान नारे लगाते हुए कहा की फसल अवशेष नहीं जलाएंगे, धरती के मित्र कीट बचाएंगे,फाने नहीं जलाएंगे, मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाएंगे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौ की मुस्कान प्रथम,कक्षा दस की खुशी द्वितीय,कक्षा नौ की खुशप्रीत तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग में कक्षा नौ की अंजली प्रथम,कक्षा नौ की ऋतु द्वितीय,कक्षा आठ की गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य ने मेडल ओर नोट बुक देकर सम्मानित किया। स्कूल में चले सभी प्रोग्रामों को सफल करवाने में अंजू रानी,शमशेर,अशोक कुमार, डीपीई,जयगोपाल,सुखवंत,रविंद्र ओर समाज सेवी विक्रम का सराहनीय योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
