Bihar

कठिया मठिया टीम ने भेलाही को हरा शील्ड पर  जमाया कब्जा

विजेता टीम शील्ड प्रदान करते अतिथि

पूर्वी चंपारण,28 जनवरी (Udaipur Kiran) ।भेलाही प्रीमियम लीग टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को कठिया मठिया व भेलाही टीम के बीच नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरान्दरा भेलाही के प्रांगण में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भेलाही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 172 रन बनाई ,जिसके जबाब में कठिया मठिया टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बना शील्ड पर कब्जा जमाया।विजेता टीम को लोजपा (आर)के प्रदेश महासचिव पंकज पांडेय उर्फ लोहा पांडेय उप विजेता टीम को एनयूजेआई अनुमंडल संयोजक बिपिन कुमार ने 4 फिट का शील्ड देकर सम्मानित किया । मैन ऑफ द मैच आनन्द कुमार ,मैन ऑफ द सीरीज सरफराज खान तथा बेस्ट बॉलर का खिताब महमद मतलूब को दिया गया।भेलाही टीम के कप्तान रतन रौनियार व कठिया मठिया टीम के कप्तान तनबीर बाहुबली के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।हजारों दर्शकों ने मैच का लुप्त उठाया।इस टूर्नामेंट का आयोजन चंदन पटेल,विकाश कुशवाहा व रणजीत सावंत द्वारा किया गया था।इस मैच में कमांटेटर की भूमिका अखिलेश बैठा व बंटी कुमार गुप्ता ने निभाई ।वही एम्पायर के रूप में झुना कुमार व श्रीनिवास कुमार तथा स्कोरर के रूप में बब्लू कुशवाहा रहे।इस मौके पर सरपंच पति रामविनय सिंह, कांग्रेस नेता मनोरंजन तिवारी,प्राचार्य रणधीर कुमार,बैधनाथ गोस्वामी ,अनिल पटेल,कृष्णा रौनियार,जगदीश प्रसाद,बीरेंद्र पटेल,बृजलाल पेंटर सहित कई लोग मौजूद थे ।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top