Jammu & Kashmir

कश्मीर पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोरी का मामला सुलझाया, आरोपी को बडगाम से किया गिरफ्तार

कश्मीर पुलिस ने कुछ ही घंटों में चोरी का मामला सुलझाया, आरोपी को बडगाम से किया गिरफ्तार

श्रीनगर, 31 दिसंबर हि.स.। पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने कुछ ही घंटों में चोरी का मामला सुलझा लिया है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को पुलिस पोस्ट मौचेवा को जामिया मस्जिद गोपालपोरा चदूरा के इमाम मोहम्मद अशरफ नाइक जो महू बनिहाल के निवासी हैं से एक लिखित शिकायत मिली जिसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात चोरों ने मस्जिद में दिन की पहली नमाज की पढ़ाई के दौरान उनके कमरे से नकदी चुरा ली है।

पुलिस ने कहा कि तदनुसार पुलिस स्टेशन चदूरा में धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 180/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने तत्परता से काम किया और अपराध में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनमें से एक की पहचान उमर फारूक शाह के रूप में हुई जो जूलवाह गोपालपोरा का निवासी है, उसने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खुलासे पर उसके कब्जे से 22,220 रुपये की चोरी की गई नकदी बरामद की गई।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top