Uttar Pradesh

‘काशी संदेश’ बैंगन किस्म के लिए समझौता

चुनार क्षेत्र  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में तकनीकी हस्तानांतरण समझौता करते  वैज्ञानिक।

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान और हाइरिच सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता

मीरजापुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अदलपुरा स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित सब्जी फसलों की किस्में देशभर में लोकप्रिय हैं और किसानों के बीच उनकी लगातार मांग बनी हुई है। इन बीजों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संस्थान विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को संस्थान और निजी क्षेत्र की बीज कंपनी हाइरिच सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच बैंगन की संकर प्रजाति ‘काशी संदेश’ के राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन और विपणन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह हस्ताक्षर संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार और हाइरिच कंपनी के वैज्ञानिक डॉ. अमित सिंह शेखावत ने किए।

डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि तकनीकी लाइसेंसिंग के माध्यम से देश की विभिन्न बीज कंपनियां संस्थान द्वारा विकसित सब्जी किस्मों का बीज उत्पादन और विपणन कर रही हैं। इससे उच्च गुणवत्ता वाले बीज दूरदराज के किसानों तक भी आसानी से पहुंच रहे हैं और संस्थान को आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर बैंगन के प्रजनक डॉ. शैलेश तिवारी, जोनल तकनीकी प्रबंधन समिति अन्वेषक डॉ. सुदर्शन मौर्या, डॉ. नीरज सिंह, सदस्य सचिव डॉ. इन्दीवर प्रसाद, डॉ. पीएम सिंह और मीडिया प्रभारी डॉ. डीपी सिंह उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top