Uttar Pradesh

विश्व की सबसे पुरातन नगरी है काशी, विकास कार्य में न हो लापरवाही: डॉ नीलकंठ

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक: फोटो बच्चा गुप्ता

—वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में विधायक ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

वाराणसी,24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को गढ़वासी टोला के गलियों में करीब 72 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। इसमें पेयजल लाइन, सीवर लाइन एवं सीसी स्टोन फ्लोरिंग कार्य होना है।

गढ़वासी टोला में काफी समय से पेयजल लाइन एवं सीवर लाइन की समस्या रही। सभी विकास कार्य वाराणसी विकास प्राधिकरण को पूर्ण कराना है। इस अवसर पर विधायक डॉ तिवारी ने कहा की काशी विश्व की पुरातन नगरी है, और यह गलियां काशी की धरोहर है । इन गलियों में होने वाले सभी कार्यों की गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही सभी कार्य निर्धारित समय अवधि में कराने पर बल दिया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, विकास प्राधिकरण के एई अनुज शर्मा, पार्षद कनकलता मिश्रा, पार्षद संजय केसरी पार्षद, पार्षद लकी भारद्वाज, पूर्व पार्षद प्रदीप कसेरा, राजीव सिंह डब्बू, विष्णु यादव, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शर्मा भी मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top