Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध व अन्य अल्पसंख्यक धार्मिक कट्टरपंथियों के हो रहे शिकार : कर्णपुरी महाराज

महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपतें साधु संत

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को मुरादाबाद महानगर में हिंदू धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में जोरदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें विभिन्न साधु-संतों और अनेकों हिंदू व धार्मिक संगठनों के बैनर तले हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को मांग पत्र भेजा गया।

प्रदर्शन में आचार्य कर्णपुरी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध, अन्य अल्पसंख्यक धार्मिक कट्टरपंथियों के शिकार हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने उस अत्याचार का विरोध किया और सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में जेहादी किस्म के लोग लोकतंत्र पर हावी हो गए हैं। भारत सरकार उसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अंतराष्ट्रीय संगठन भी चुप्पी साधे हुए हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख तपर कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के धन एवं धर्म चरित्र की हत्या की जा रही है। इसकाे लेकर पूरे देश में हिंदू समाज आक्रोशित है। भारत सरकार से हम सभी हिंदू समाज अपेक्षा करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर अत्याचार को रखकर बांग्लादेश पर दबाव बनाया जाए। जिससे वहां अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों को सुरक्षा मिल सके।

इसके अलावा जगद्गुरु साध्वी राघवेंद्रीजी महाराज, महामंडलेश्वर संजय नंदगिरी जी, लवकुश आश्रम के दंडी स्वामी महाराज, आचार्य व्योम त्रिपाठी, प्राचीन सिद्धपीठ श्री श्री नौ देवी काली माता मंदिर के मंहत राम गिरि महाराज, गुरु अरविंद चौधरी आदि ने संबोधित किया। इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top