सोनीपत, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचजीपीसी) का चुनाव
प्रदेश में पहली बार रविवार को कराया गया। वार्ड नंबर 24 के तहत सोनीपत के दो बूथों
पर प्रत्याशी प्रदीप सिंह जीतकर भी हार गए। पूरे वार्ड में प्रत्याशी करनैल सिंह ने
जीत के साथ कमान संभालने की चौधर हासिल की।
दोनों बूथों पर प्रदीप सिंह को 754 और करनैल
सिंह को 222 वोट मिले। एचजीपीसी के वार्ड नंबर 24 में सोनीपत के साथ रोहतक व जींद जिला
शामिल थे। इस वार्ड में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर शहर
के मुरथल अड्डा स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो मतदान
केंद्र बनाए गए थे। यहां पर बूथ नंबर 14 और 15 बनाए गए थे।
सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया
शुरू हो गई थी। इन बूथों पर 1799 मतदाताओं ने अपना वाेट डालना था, शाम पांच बजे तक
1140 मतदाताओं ने कमेटी के चुनाव में पहली बार मतदान किया। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा
के कड़े बंदोबस्त किए थे।
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया के दौरान
सुबह के समय मतदान प्रतिशत कम रहा। शुरुआत में सुबह 11 बजे तक 16.8 फीसदी वोट पड़े
थे। जैसे ही दोपहर के समय धूप खिली तो यह मतदान फीसदी बढ़ गया। शाम को मतदान प्रक्रिया
पूरी होने तक 63 फीसदी वोट पड़े। मुरथल अड्डा स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय में बूथ नंबर 14 पर दोपहर के समय मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। मतदाताओं
की संख्या बढ़ने से पुरुष व महिलाओं की लाइन अलग-अलग बनाई गई।
मतदाताओं को कड़ी जांच के बाद अंदर जाने दिया
एचजीपीसी की चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस
बल तैनात किया था। मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को जांच के बाद मतदान केंद्र
तक जाने दिया। मतदाताओं के लिए मोबाइल अंदर ले जाने पर पाबंदी थी। शाम पांच बजे मतदान
प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू की गई। बूथ नंबर 14 पर 904 में से 604 वोट
पड़े और बूथ नंबर 15 पर 895 में से 536 वोट पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना