Uttar Pradesh

कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प,अदम्य साहस का प्रतीक:कैप्टन नीरज अम्बा

f6b5edae92f9bc218fb6e46db98caef8_1203166263.jpg
1afd1443d4e9328517a62ab6b2936672_460562309.jpg
e99cbe2253f7d55aa2a14a4a0940b77f_1235746150.jpg
c162de19c4c3731ca3428769d0cd593d_1536696533.jpg

– विजय दिवस के रजत जयंती पर बीएचयू में एयर क्रॉफ्ट उड़ान का प्रदर्शन

वाराणसी,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती पर शुक्रवार को 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में जहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, बीएचयू स्थित 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हैंगर में भी रजत जयंती कार्यक्रम हुआ। छावनी क्षेत्र स्थित 39 जीटीसी में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विशिष्ट जनों, सैन्य अफसरों, जवानों और शहीद के परिवारजनों ने कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राउंड टेबल अभिनव विद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के मोटिवेशनल हॉल का अवलोकन किया। छात्रों ने वीर गोरखा सैनिकों के शौर्य और समृद्ध इतिहास के बारे में जानकारी ली।

इसी क्रम में कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ पर ही 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी बीएचयू परिसर में कैडेटों ने रैली निकाली। पोस्टर पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प,अदम्य साहस का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया। आज हम उन वीर जवानों को नमन करते हैं। कारगिल युद्ध में स्वयं योगदान देने बाले नीरज अम्बा ने कहा कि हमारे लिए आज गौरव का दिवस है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) लखनऊ के अपर महानिदेशक निदेशक विजय कुमार ने ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार, कैप्टन मनोज कुमार पांडेय और कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत को नमन किया। विजय कुमार ने कहा कि आज का यह गौरवपूर्ण दिवस भारत के वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और निष्ठा की अमिट गाथा का साक्षी है।

इन कैडेटों को मिला पुरस्कार

7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा सिंह, को प्रथम, अंकिता को द्वितीय और सिद्धि उपाध्याय एंव राज सोनकर को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम, अंकिता, विजया पाण्डेय, प्रशांत कुमार, उमंग, लोकेश, संधना, प्रियांशु और शाश्वत रघुवंशी विजेता रहे। कार्यक्रम को प्रो. बाला लखेद्र ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर एयर क्रॉफ्ट उड़ान का प्रदर्शन किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top