Uttar Pradesh

वीर सपूतों के अतुलनीय शौर्य का परिचायक कारगिल विजय दिवस

Kargil

लखनऊ,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज पूरा देश कारगिल के बलिदानियों को याद कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भारतीय सेना के जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से शुक्रवार को पोस्ट कर लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य शौर्य, अद्वितीय पराक्रम एवं अप्रतिम साहस के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। माँ भारती के सम्मान और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन। भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा व त्याग की भावना पर हमें गर्व है। जय हिंद।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि माँ भारती के वीर सपूतों के अतुलनीय शौर्य एवं बलिदान का परिचायक कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर समस्‍त सेना के जवानों की वीरता एवं साहस को सादर नमन।

अकल्‍पनीय शौर्य और साहस दिखाते हुए पाकिस्‍तान को धूल चटा कर मॉं भारती की रक्षा में अपना अविस्‍मरणीय बलिदान देने वाले भारतीय सेना के जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अद्भुत व अतुलनीय साहस और शौर्य का परिचय देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को नमन किया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ में कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, शौर्य व स्वाभिमान को विश्व भर में गौरवांवित करने की स्वर्णिम तिथि है। माँ भारती की आन-बान-शान की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों को कारगिल विजय दिवस पर सादर नमन।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top