जम्मू, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । 26 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस, 1999 के कारगिल संघर्ष में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का प्रतीक है और हमारे सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। इस महत्वपूर्ण अवसर का सम्मान करने के लिए जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने लेफ्टिनेंट डॉ. देविंदर कुमार शर्मा (एएनओ बॉयज बटालियन), डॉ. शफिया सलीम (एएनओ गर्ल्स बटालियन) और वरिष्ठ संकाय सदस्यों प्रो. लेख राज, डॉ. विनोद बख्शी, डॉ. सुनील दत्त और प्रो. राजेश भारद्वाज के साथ मिलकर बहादुर कारगिल शहीदों के लिए मोमबत्ती जलाने और पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट डॉ. देविंदर कुमार शर्मा के स्वागत भाषण से हुई जिन्होंने कॉलेज समुदाय के भीतर शहीदों के परिवारों का समर्थन करने के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने सैनिकों की बहादुरी और प्रतिबद्धता तथा उनके बलिदान को याद करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक भावपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने कॉलेज समुदाय से नशा मुक्त परिसर बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया और एएनओ, कर्मचारियों और एनसीसी कैडेटों के प्रयासों की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह