Haryana

साढ़े तीन करोड़ की लागत से तैयार हुआ करसिंधु पॉवर हाउस

करसिंधु गांव में बना 33केवी पॉवर हाऊस।

जींद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव कर सिंधु के करसिंधु-बड़ौदा लिंक मार्ग पर 33केवी पॉवर हाउस तैयार हो चुका है। इसके निर्माण पर 350 लाख रुपए के आसपास की राशि बिजली निगम द्वारा खर्च की गई।

करसिंधु गांव में पॉवर हाउस बनाने की मांग काफी सालों से की जा रही थी। यहां से करसिंधु गांव के अलावा गुरूकुल खेड़ाए अलीपुरा गांव एवं खेतों में बिजली सप्लाई होगी।

तीनों गांव में बिजली लाइन ओवरलोड से लगने वाले कटों से छुटकारा मिलेगा तो अलग-अलग पॉवर हाउस से जुड़े तीन गांवों का अगल से पॉवर हाउस बनने से वहां पर भी लोड कम होने से वहां के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली लाइन ओवरलोड से लगने वाले कटों से राहत मिलेगी।

गांव करसिंधु एवं खेतों की बिजली सप्लाई उचाना अर्बन एरिया के 33केवी पॉवर हाउस से है गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों की बिजली सप्लाई छात्तर पॉवर हाऊस से है।

विनोद, मनोज, सुरेश ने कहा कि काफी सालों से करसिंधु गांव में पॉवर हाऊस बनाने की मांग की जा रही थी।

जिस पर बिजली निगम द्वारा कार्य शुरू किया हुआ था। अब पॉवर हाउस शुरू हो चुका है। यहां से बिजली सप्लाई जोड़ी जानी बाकी है। तीनों गांव की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।

गांव, खेतों में जो बिजली लाइन ओवरलोड होने से लगने वाले कटों से छुटकारा मिलेगा तो नियमित रूप से बिजली सप्लाई जारी रहेगी। भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हर किसी के सपनों को पूरा करने का काम सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे। उचाना हलके को विकसित उचाना बनाने के लिए काम किया जाएगा।

बिजली निगम एसडीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पावर हाउस से जल्द बिजली लाइन जोड़ दी जाएगी। करीब 350 लाख रुपए खर्च कर बिजली निगम ने करसिंधू, गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों में बिजली सप्लाई देने के लिए 33 केवी का पॉवर हाऊस का निर्माण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top