देहरादून 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकाय चुनाव-2025 में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था न होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह कर्मियों को उनके मताधिकार से वंचित करने जैसा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग, देहरादून को पत्र सौंपा है। जिसमें करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य में नगर निकाय चुनाव गतिमान हैं और हमारे संविधान में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सभी प्रकार के निर्वाचन चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था की जाती है। लेकिन निकाय चुनाव में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना लाजिमी है।
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि नगर निकाय चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके और निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार