RAJASTHAN

धौलपुर के मेघ सागर तालाब में डूबा मिलिट्री स्कूल का छात्र करन

धौलपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिलिट्री स्कूल प्रशासन ने आनन फानन में प्राईवेट गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया है। देर शाम स्कूल की एंबूलेंस मृतक छात्र को लेकर जिला अस्पताल पंहुची। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। धौलपुर उपखंडाधिकारी डा. साधना शर्मा देर शाम जिला अस्पताल पंहुची तथा हादसे के संबंध में जानकारी ली। उधर,मिलिट्री स्कूल प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बताने से बचता नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलपुर मिलिट्री स्कूल के करीब आधा दर्जन छात्र स्कूल के पास विशनोंदा इलाके में स्थित मेघ सागर ताल में नहाने गए थे। इसके बाद शाम को करीब पांच बजे एक छात्र के तालाब में डूबने से मौत हो गई तथा उसका शव तालाब में मिला। जिला अस्पताल में मौजूद धौलपुर की उपखंडाधिकारी डा. साधना शर्मा ने बताया कि धौलपुर के सदर थाना इलाके में स्थित विशनोंदा गांव के पास में स्थित मेघ सागर ताल में एक छात्र के पानी में डूबने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर सदर थाना पुलिस के साथ में मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पंहुचे थे। मृतक की पहचान धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के दशवीं कक्षा के छात्र करीब 15 वर्षीय करन सिंह पुत्र मानवेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। मिलिट्री स्कूल प्रशासन ने प्राईवेट गोताखारों के जरिए ही बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल पंहुचाया है। इस संबंध में मिलिट्री स्कूल की ओर से धौलपुर जिला प्रशासन को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल मृतक छात्र के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस संबंध में मिलिट्री स्कूल प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस संबंध में मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य समेत अन्य से संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन कोई बात नहीं हो सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top