
लखनऊ, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवा जब स्किल्ड होंगे और उनके हाथ में हुनर होगा तो वे तकनीकी रूप से जागरूक होंगे। जिस तरह से प्रदेश में पैंतीस लाख करोड़ के एएमयू हुए हैं, उसमें भी जो हमारे युवा हैं, स्किल्ड होकर वहां जायेंगे तो उन्हें रोजगार मिलेगा। एक करोड़ युवाओं को हम रोजगार दे सकेंगे, इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
लखनऊ में अलीगंज के राजकींय आईटीआई परिसर के टीटीएल सभागार में फेज-टू के अंतर्गत बासठ राजकींय आईटीआई के उन्नयन के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्किल्ड करने और रोजगार से जोड़ने के लिए टाटा ग्रुप हमारा सहयोग कर रहा है। टाटा ग्रुप अपने सीएसआर फंड से पूरा सहयोग दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में दो वर्ष पूर्व एक एमओयू हस्ताक्षर हुआ था। जिसमें फेज वन पर हमने कार्य किया था। अब फेज टू पर कार्य आरम्भ होने जा रहा है।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि टाटा ग्रुप के सहयोग से फेज टू में लेटेस्ट टेक्नॉलजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, थ्रीडी, आटोमेटिक मशीन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अहम अध्ययन हमारे शिक्षार्थी करेगें। इसमें टाटा के मास्टर ट्रेनर आकर शिक्षार्थियों को विषय का ज्ञान देगें। जो हमारे विभाग के लिए सुअवसर है। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता अपने तीनों विभाग अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कौशल विकास विभाग टाटा ग्रुप के सम्पर्क में निरंतर बना हुआ है।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
