Haryana

शूटिंग चैंपियनशिप में कपिल बैसला ने पलवल का चमकाया नाम : गौरव गौतम

शूटिंग चैंपियनशिप में कपिल बैसला ने पलवल का चमकाया नाम : गौरव गौतम

पलवल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के कपिल बैसला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने साेमवार काे पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैसला से मुलाकात कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कपिल ने अपनी शानदार प्रतिभा से एक गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पलवल जिले का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में शूटिंग और अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य खेल अवसंरचना को मजबूत बनाना, खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग एवं संसाधन उपलब्ध कराना और राज्य को खेलों के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान पर लाना है। इससे युवा खिलाडिय़ों को अपने प्रतिभा को निखारने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के अवसर मिलेंगे।इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top