Madhya Pradesh

पर्यटन को बढ़ावा देने रोड कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे: कन्याल

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेते नवागत जिलाधीश

श्योपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवागत जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में अपनी प्राथमिकताएं और कार्य करने के तरीके बताते हुए कहा कि, हम लोक सेवक है, लोगों की संतुष्टि के लिए एक साधक की तरह काम करते रहें, यहीं हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए, मन में सेवा की भावना हो जो हमें बेहतर से बेहतर करने के लिए हमेशा ऊर्जा देती रहेगी। सदैव आम लोगों को केन्द्रित रखते हुए कार्य किया जाए, सरकार की सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उन्हें शत प्रतिशत मिलें, यही लोक कल्याणकारी राज्य का कॉन्सेप्ट है और विभागीय योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को आसान बनाने में हमारी उत्कृष्ट भूमिका एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन आदि एलाइड विभागों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है, इससे रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होगे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इन विभागों के समन्वय से काम किया जाएगा।

नवागत जिलाधीश कन्याल ने कहा कि, कूनो नेशनल पार्क इस जिले की पहचान है, चीता प्रोजेक्ट के बाद इस जिले को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने के लिए रोड कनेक्टिविटी को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया को निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए ड्राइव चलाई जाए तथा कल से ही मैन रोड पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाए, क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत कर रंग रोगन किया जाए। उन्होंने कहा कि, शहर के मैन रोड के हिस्से को प्राथमिकता के साथ सुदंर बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालय और परिसर को स्वच्छ बनाए। बैठक में डीएफओ सीएस चौहान, डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिलाधीश डॉ. एके रोहतगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल द्वारा बैठक के दौरान अनुपस्थित हाउसिंग बोर्ड के संबंधित उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संबंधित विभागों की प्रतिदिन वर्चुअली माध्यम से बैठक की जाएगी।

पहली बैठक के दौरान ही सौंपा अनुकंपा नियुक्ति का आदेश: जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के मामले में अपनी धारणा स्पष्ट करने के बाद तत्काल ही नितेश कुमार जाटव को सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा गया। नितेश कुमार जाटव के पिता स्व. ओमप्रकाश जाटव सचिव के पद पर जनपद पंचायत श्योपुर में पदस्थी के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस मामले में नितेश कुमार जाटव को सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत बहड़ावद में पदस्थ किया गया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top