Uttrakhand

कांवड़ यात्राः पुलिस प्रशासन ने लागू किया डायवर्जन प्लान

हरिद्वार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज से श्रावा मास की शुरुआज हो गई है। इसके साथ ही हरिद्वार से कांवड़ यात्रा का आगाज भी हो गया है। कांवड़ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत यातायात डायवर्सन प्लान लागू किया गया है।

डायवर्सन प्लान के अनुसार नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 तिरछा पुल-गौरीशंकर से होते हुए नीलधारा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। इसी तरह देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहनों हेतु रूट एवं पार्किंग – देहरादून-भनियावाला फ्लाई ओवर-नेपाली तिराहा-रायवाला-सप्तऋषि- लालजीवाला पार्किंग। ऋषिकेश/पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार आने वालों का रूट एवं पार्किंग ऋषिकेश-नटराज चौक- गौरा देवी चौक-पुराना रेलवे स्टेशन-कोयल घाटी-एम्स-बैराज-चीला मार्ग-हनुमान मन्दिर तिराहा-नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग।

इसके अलावा देहरादून-ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आने-जाने वाली सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होकर मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी। नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसें-चिडियापुर-श्यामपुर-4.2 तिरछा पुल से गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग में पार्क करायी जाएंगी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने-जाने वाली रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित की जायेंगी तथा ऋषिकुल मैदान में पार्क करायी जायेंगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top