हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी हरिद्वार पूरी तरह शिवभक्त कावड़ियों के रंग में रंग गई है। यहां दूर-दूर से आये शिव भक्त कांवड़िए अलग-अलग रंग में नजर आ रहे हैं। एक पिता-पुत्र डेढ़ सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर डबल सीटर साइकिल से हरिद्वार जल भरने पहुंचे हैं।
पेशे से साइकिल मिस्त्री उत्तर प्रदेश के मुरादनगर निवासी 65 वर्षीय संजय ने बताया कि पहले दूसरों के यहां साइकिल रिपेयरिंग की नौकरी करते थे। छुट्टी नहीं मिल पाती थी, जिस कारण मन दुखी होता था। अब अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोली है। अब समय मिल जाता है। भगवान शिव की भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और प्रदूषण भी नहीं होता। उन्होंने बताया कि हर की पौड़ी पर स्नान कर कांवड़ में जल भरकर मुरादनगर के लिए वापस रवाना होंगे। भगवान शिव का गुणगान करते हुए यात्रा पूरी हो जाएगी।
उनका बेटा रोहित भी पिता के साथ डबल सीटर साइकिल पर धर्म नगरी पहुंचा हैं। दोनों ने सुरक्षा के लिहाज से साइकिल पर हेलमेट पहने हुए हैं। डबल जुड़वा साइकिल पर आये 65 वर्षीय संजय की शिव भक्ति से लोग प्रभावित नजर आए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह