Haryana

कैथल: जमीन रिलीज करने के एवज में पांच लाख रिश्वत लेते हुए कानूनगो व दलाल गिरफ्तार

आरोपी कानूनगो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करते विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुबे सिंह

जमीन रिलीज करने की एवरेज में मांगे थे 30 लाख

कैथल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जमीन रिलीज करने की एवज में लैंड एक्यूजेशन डिपार्टमेंट पंचकूला में कार्यरत कानूनगो व दलाल को पाच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों के गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार रात यह कार्रवाई की है।

आरोपी कानूनगो कर्मबीर सिंह ने शहर के सेक्टर-18 में जमीन को रिलीज करने के एवज में 30 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। वह 20 लाख रुपए पहले ही ले चुका है। वह शिकायतकर्ता से बकाया रूपयों‌ की बार-बार मांग कर रहा था।

इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि राजकुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसने सेक्टर- 18 में जमीन खरीदने के लिए मालिकों से इकरारनामा किया हुआ है। उसके पास जमीन मालिकों की तरफ से जारी की गई पावर ऑफ अटॉर्नी भी है।

राजकुमार ने बताया कि उसने जमीन की निशानदेही को लेकर पंचकूला के लैंड एक्विजिशन विभाग के कानूनगो कर्मबीर से बातचीत की। कर्मबीर ने इसके लिए 30 लाख रुपए मांगे। इस पर उन्होंने 20 लाख की राशि दे दी।

बाद में आरोपी ने निशानदेही के लिए पांच लाख रुपए की और मांग की। मंगलवार को आरोपी कानूनगो कर्मबीर और दलाल चरण सिंह ने भूमि की निशानदेही करने के बाद दस्तावेज देने से पहले 5 लाख रुपए देने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने विजिलेंस में शिकायत की और दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top