Uttar Pradesh

कानपुर का औद्योगिक स्वरूप फिर से लौटेगा:मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर, 02जनवरी (Udaipur Kiran) । सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शहर में हो रहे चौतरफा विकास को लेकर जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर का औद्योगिक स्वरूप फिर से लौटेने के लिए कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। कानपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सांसद से शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। सांसद अवस्थी ने मुख्यमंत्री को कानपुर में मेट्रो परियोजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ के साथ-साथ रामा देवी से मंघना तक एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी विस्तार से बताया।

जिस पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर के विकास कार्यों की गति को किसी भी हालत में धीमा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर का औद्योगिक स्वरूप फिर से लौटेगा और इसके लिए कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि लाल इमली के बारे में केंद्र सरकार से वार्ता चल रही है। इस ओर भी शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर शहर को नए आयाम देने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।

सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की गति तेज हुई है और कानपुर भी इस विकास से पूरी तरह लाभान्वित हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top