CRIME

कानपुर: नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

कानपुर: नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना क्षेत्र में उजागर पुरवा हरदौली गांव में शुक्रवार को एक नीम के पेड़ गर युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के उजागर पुरवा हरदौली गांव निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र (28) का शव शुक्रवार की सुबह गांव के ही ब्रज भूषण की बगिया में एक नीम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर फील्ड यूनिट भी पहुंची और खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top