Uttar Pradesh

कानपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

कानपुर: सड़क हादसे की प्रतीकात्मक छाया चित्र

कानपुर,28 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना थाना क्षेत्र में मंझावन रोड पर गुरुवार को किसी वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि नरवल थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी नीरज पासवान 35 वर्ष किसी काम से गुरुवार को मोटरसाइकिल से अपने एक दोस्त के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते में बिधनू के मंझावन रोड पर स्थित विमला नर्सिंग होम के पास उसकी मोटर साइकिल में किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका साथी सुरक्षित बच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और वाहनों का आवागमन शुरू कराया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top