कानपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाने की पुलिस ने 26 अगस्त को हुई अधेड़ की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मंगलवार को हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह आरोपित महिला के पति का अवैध संबंध होने की वजह से ऐसा कृत्य किया। पुलिस महिला के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला बिल्हौर थाना क्षेत्र के डोडवा जमौली गांव निवासी सुनीता उर्फ रीता उर्फ गीता है। इसके खिलाफ 26 अगस्त को मृतक राधे लाल पुत्र स्वर्गीय सोने लाल के भतीजे विकास कुमार पुत्र कृष्ण ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके चाचा की हत्या उसकी चाची ने की है। पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि राधे लाल का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था। यह जानकारी हत्यारोपित सुनीता को जब जानकारी हुई तो उसने अपने पति राधे लाल के सिर में ईंट से प्रहार करके घायल कर दिया था। जिसकी अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। पुलिस टीम ने आरोपित महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद करते हुए पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया। बिल्हौर थाना के अतिरिक्त निरीक्षक पंकज सिंह व उनकी टीम ने आरोपित महिला को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / दिलीप शुक्ला