CRIME

कानपुर: लाखों की धोखाधड़ी मामले में दो युवक गिरफ्तार

कानपुर: लाखों की धोखाधड़ी मामले में दो युवक गिरफ्तार

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सचेंडी ​थाने की पुलिस ने कूटरचित कागजात तैयार करके लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में शुक्रवार को सैयद मजार के पास से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों में कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र के प्रपापुर सरसई गांव निवासी संजय कुमार और सचेंडी थाना क्षेत्र के कला का पुरवा निवासी छोटे हैं।

उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपितों के खिलाफ सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन गांव निवासी अर्चना पत्नी पुष्पेन्द्र कुरील ने तहरी देकर आरोप लगाया था कि 3 फरवरी 2023 कूट रचित कागजात तैयार करके 15 लाख रुपये में एक जमीन की रजिस्ट्री फर्जी तरह से कर दिया। जब पीड़िता अर्चना को पूरी सच्चाई पता चला तो उसने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को सैयद मजार के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top