CRIME

कानपुर: भाजपा नेता के भाई की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

कानपुर: भाजपा नेता के भाई की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

कानपुर,06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नौबस्ता थाना एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने गत दिनों भाजपा नेता के भाई की मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपितों के कब्जे से 23 नए मोबाइल फोन एवं दो टेबलेट एवं 1100 रुपये नगद बरामद किया है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा गांव निवासी राकेश पासी और इसी थाना क्षेत्र के पानीपुरवा गांव निवासी कन्हैया गौतम है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि 24 अक्टूबर को नौबस्ता हमीरपुर रोड पर स्थित बउवा टेलीकॉम से नये मोबाइल, पुराने मोबाइल, टैबलेट व मोबाइल एसेसरीज चोरी किया था।

उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को नौबस्ता थाना क्षेत्र में हमीरपुर रोड पर स्थित बऊवा टेलीकॉम से लाखों की चोरी हो गई थी। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता संतोष कुमार सिंह और सर्विलांस सेल दक्षिण प्रभारी अजय गंगवार की संयुक्त पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और मोबाइल एवं टेबलेट एवं अन्य सामान पूरा बरामद किया है। लेकिन पूरी नगदी बरामद नहीं हो पायी है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top