कानपुर,01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित कोचिंग संस्थान के सामने मंगलवार को गिरफ्तार शिक्षक साहिल के संबंध में लव जिहाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने से साहिल के समर्थक छात्र आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सभी को पढ़ाई करने के लिए वापस भेज दिया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि छेड़खानी मामले में गिरफ्तार कोचिंग के शिक्षक साहिल सिद्दीकी के संबंध में मंगलवार को रावतपुर थाना क्षेत्र के पी ब्लॉक निवासी अक्षय त्रिवेदी पुत्र संजय ने कोचिंग के सामने लव जिहाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इससे आक्रोशित होकर साहिल के समर्थन में कुछ छात्र नारेबाजी करने लगे और सड़क पर पहुंच गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने सभी छात्रों को समझाया और शांत कराने बाद सभी को पढ़ाई करने के लिए वापस भेज दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल