Uttar Pradesh

जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर कानपुर पुलिस रही मुस्तैद

कानपुर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र का छाया चित्र

कानपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । आमजन में सुरक्षा के भाव जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्राें में पुलिस बल की तैनाती की है। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्दर ने जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई क्षेत्रों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रावतपुर क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के मौके पर होने वाले संभावित कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी को चेक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्दर के नेतृत्व में रावतपुर थाना क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने व क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृण करने के उद्देश्य से पैदल गस्त किया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top