Uttar Pradesh

स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में कानपुर को मिला राज्य स्तर पर दूसरा व तीसरा स्थान, लखनऊ में हुआ सम्मान

स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में कानपुर को मिला राज्य स्तर पर दूसरा व तीसरा स्थान

कानपुर, 04अप्रैल (Udaipur Kiran) ।नगरीय निकायों में नगरीय सुविधाओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए डेडिकेटेड कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के सफल संचालन की अवधि तीन वर्ष पूर्ण होने पर कानपुर नगर निगम को दूसरा व तीसरा स्थान मिलने व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लखनऊ में नगर विकास विभाग उप्र के मंत्री ए के शर्मा ने कानपुर नगर निगम को सम्मानित किया है। यह जानकारी शुक्रवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने दी।

महापौर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत वर्ष 2024 में विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों यथा स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों में कानपुर नगर निगम को सीटीयू ट्रांसफार्मेशन (क्लीननेस टार्गेट यूनिट) में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नगरीय निकायों में नगरीय सुविधाओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए डेडिकेटेड कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के सफल संचालन की अवधि तीन वर्ष पूर्ण होने पर नगर विकास विभाग उप्र के मंत्री कानपुर नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 4 अप्रैल 2025 को सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 14 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक किया गया था। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे- एक पेड़ माँ के नाम, स्त्रोत पृथ्थकीकरण, आरआरआर तथा रीसाइक्लिंग तकनीक जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छ शपथ, जीवीपी/सीटीयू ट्रांसफॉर्मेशन, स्वच्छता रैली तथा चौपाल, निबंध, चित्रकारी, स्लोगन, जिंगल प्रतियोगिता, स्वच्छ संवाद, जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक (स्थानीय कला एवं संगीत), वेस्ट टू आर्ट एक्टिविटी तथा पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का प्रदर्शन, वृहद सफाई अभियान, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, प्लोग रन एवं सफाई मित्र सुरक्षा कैंप कार्यक्रम शामिल थे।

उन्होंने बताया कि छठ पूजा के समय बड़े स्तर पर स्वच्छ घाट प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसके अन्तर्गत घाटों को साफ-सुथरा रखना, पॉलीथीन का इस्तेमान न करना, प्रकाश व्यवस्था, अर्पण कलश स्थापित करना आदि मानकों को पूरा किया गया था।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top