Uttar Pradesh

कानपुर : अलग-अलग चार सड़क हादसों में चार की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

घर में घुसा हादसे का शिकार ट्रक

कानपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र में हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिये उपचार के लिए घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

घाटमपुर से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों के लिए रविवार की रात काल बनकर सामने आई जहां पर महज कुछ घण्टों के अंतराल में अलग-अलग चार सड़क हादसे हुए। इन हादसों के बाद घाटमपुर सीएचसी से लेकर हैलट हॉस्पिटल तक परिजनों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इन हादसों में जान गवा चुके लोगों व घायलों के परिजन रोते बिलखते हुए नजर आएं।

इस तरह से हुईं घटनायें

पहला हादसा:- कानपुर सागर नेशनल हाईवे के शर्मा पेट्रोल पंप के पास हुआ। जहां ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हमीरपुर निवासी 20 वर्षीय सोनू नाम के युवक की जान चली गयी। जबकि उसका दूसरा साथी 13 वर्षीय नितिन कुमार सत्यम गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची, पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पर उसकी हालत को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों ने उसे हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

दूसरा हादसा:- घाटमपुर के मुगल रोड के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने बड़े वाहन को ओवरटेक करते हुए दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार बेंदा गांव निवासी 49 वर्षीय रामनरेश प्रजापति और सरैया गांव निवासी 18 वर्षीय बृजेश गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

तीसरा हादसा:- घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव के पास तीसरा हादसा हुआ, जहां पर सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जहांगीराबाद गांव निवासी 32 वर्षीय अजय कुरील के रुप में हुई जो राजमिस्त्री था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौथा हादसा:- बिधनू थाना क्षेत्र के कानपुर सागर नेशनल हाईवे के अफजलपुर गांव के पास चौथा हादसा देखने को मिला। यहां पर एक तेज रफ्तार मोरंग से लदा ट्रक बेकाबू होकर एक मकान में जा घुसा। इस घटना में घर के बाहर खड़ी एक चार पहिया और दुपहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि ट्रक चालक घाटमपुर के जगदीशपुर निवासी 27 वर्षीय धर्मराज उर्फ मुकेश और 32 वर्षीय हेल्पर पूतु यादव केबिन में ही फंस हए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को केबिन से बाहर निकलवा कर इलाज के लिए बिधनू सीएससी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरो ने उनकी हालत को गंभीरता से लेते हुए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है।

वहीं कुछ ही घंटों के अंतराल में चार बड़े हादसों को देखते हुए घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने सोमवार को बताया कि अब पुलिस चेकिंग के जरिये हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और लापरवाही करते हुए जो भी वाहन पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top