कानपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में सोमवार को एक दंपत्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पांच साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले अलकेश सचान और सलोनी सचान ने पांच साल पहले परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। शादी के बाद दोनों पनकी स्थित पतरसा गांव में किराए के मकान में रहते थे। रविवार की देर रात दंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। मकान मालिक और पड़ोसियों की सूचना पर परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने घर जाकर कई अहम साक्ष्य भी जुटाए हैं।
पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap