कानपुर,10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अगले सप्ताह तक सर्दी बढ़ सकती है। अब धीरे—धीरे उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति बढ़ेगी और 10 से 12 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। यह जानकारी रविवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि नवंबर माह का एक सप्ताह से अधिक हो गया है और सर्दी के लिए जरूरी पछुआ हवााएँ भी चलने लगी हैं। ये उत्तर पश्चिमी हवाएँ गंगा के मैदानी भागों में अपना असर दिखाएंगी, रात और सुबह की सर्दी बढ़ सकती है।
कानपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,आगामी पांच दिनों में प्रातःकाल के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा हल्की धुंध दिखाई देने के आसार हैं किन्तु बारिश की कोई संभावना नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल