Uttar Pradesh

कानपुर: डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार, जेल

डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शनिवार को गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र

कानपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले में ग्वालटोली थाना की पुलिस ने शनिवार को लाल इमली के पास से एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव नगर 925 डब्लू ब्लाॅक निवासी राहुल कटियार है। उसके खिलाफ शुक्रवार को डॉ. विभा ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि राहुल ने धोखे से उनके आधार कार्ड और आईडी से लगभग डेढ़ करोड़ का लोन ले लिया है। वह पूरा पैसा भी हजम कर गया। इस सम्बंध में जब मुझे पता चला तो मामले की जांच के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। जांच के दौरान मामला सत्य पाए जाने के बाद राहुल के खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। एक सूचना पर लाल इमली चौराहे के पास से राहुल काे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top